रविवार, 18 अगस्त 2019

11 सेकेंड में एथलीट ने दिखाई बोल्ट जैसी रफ्तार, खेल मंत्री बोले- मेरे पास भेजो

11 सेकेंड में एथलीट ने दिखाई बोल्ट जैसी रफ्तार, खेल मंत्री बोले- मेरे पास भेजो
मध्य प्रदेश के 19 साल के युवा एथलीट ने ऐसी दौड़ लगाई कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी प्रभावित हो गए

भोपाल। अगर आपके पास प्रतिभा है तो मौके खुद-ब-खुद बन जाते हैं। यह कहावत मध्य प्रदेश के एक युवक रामेश्वर गुर्जर पर सटीक बैठती है। 19 साल के इस युवक ने सिर्फ 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर ली है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य और केंद्र की सरकार की ओर से मदद की पहल की गई है।
इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रामेश्वर ने कहा कि मैं देश के लिए मेडल जीतना चाहता हूं। सरकार ने मुझे बेहतर ट्रेनिंग की सुविधा देने की बात कही है। मैं सरकार का भरोसा नहीं तोडूंगा।
दरअसल बीते दिनों शिवराज सिंह चौहान ने युवा एथलीट रामेश्वर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत प्रतिभा का धनी देश है। अगर लोगों को सही मौका और सही जगह मिले, तो ये निश्चित तौर पर नया इतिहास रचते हुए दिखाई देंगे। शिवराज सिंह ने इसके साथ ही भारत के खेल मंत्री किरण रिजिजू से भी मदद की अपील की।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के इस अपील के जवाब में खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्वीट किया। खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि किसी को इसे मेरे पास भेजने को कहें, मैं इसको एथलेटिक एकेडमी भेजूंगा। केंद्रीय खेल मंत्री के आश्वासन के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रामेश्वर को जल्द मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित साई सेंटर पहुंचने के लिए कहा है। इस बीच राज्य के खेल मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी एथलीट को मदद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त ट्रेनिंग और संसाधन की व्यवस्था की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवा एथलीट रामेश्वर नंगे पैर दौड़ लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ 11 सेकेंड का है। दावा किया जा रहा है कि रामेश्वर ने सिर्फ 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की है। यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 मीटर रेस को सबसे कम समय में जमैका के उसेन बोल्ट ने 2009 में पूरा किया था। बोल्ट ने बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह दूरी 9.58 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...