रविवार, 18 अगस्त 2019

देश की 5 ट्रिलियन डालर इकोनामी में सहायक बनने का लिया संकल्प 

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा स्तरीय विमर्श

संवाददाता
देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक के देहरादून मंडल में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार शाखा स्तर पर बाटम अप प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर सुझाव एवं परामर्श अभियान का महाप्रबंधक अश्वनी वत्स ने शुभारंभ किया।
तेग बहादुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रशिक्षण केंद्र में उद्घाटन समारोह में देहरादून के 102 शाखाओं ने भाग लिया। गौर हो कि शाखा स्तर पर बाटम अप प्रक्रिया के तहत पीएनबी ने बैठक आयोजित की। बैठक में क्षेत्रीय स्तर में शाखा एवं राज्य स्तर पर एसएलबीसी तथा राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा शामिल है जिसका मकसद बैंकों द्वारा देश को 5 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था के लिए सक्षम बनाना है।
महाप्रबंधक अश्वनी वत्स ने बैठक के दौरान शाखा प्रबंधकों से उनके सुझाव मांगे तथा जानकारी दी कि बैंक उनके विचारों का संज्ञान लेकर उसके क्रियान्वयन हेतु उच्च प्रबंधन के समक्ष रखेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रतिभागी शाखा प्रबंधकों में से 16 मानकों पर सब कमेटियां बनाई गई है जो शाखा स्तर पर संवाद कर अपना सुझाव देगी।
पीएनबी देहरादून मंडल के मंडल प्रमुख आरडी सेवक ने प्रबंधकों से आग्रह किया कि वह विचारोन्मुख एवं तीव्र बैंकिंग की ओर बढ़े ताकि डिजिटल बैंकिंग का आधार तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंकों ने देश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव के लिए अपनी सक्रिय भागीदारी करनी है। इसके लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में योगदान एवं उसके अनुरूप ऋण वितरण के लक्ष्य को बढ़ाना उपयोगी हो सकता है।
बैठक के दौरान उपमंडल प्रमुख पीएस भंडारी, एसके सिन्हा, मुख्य प्रबंधक संजय भाटिया, सीएस जोशी, सुनील नेगी आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...