मंगलवार, 13 अगस्त 2019

आईआईटी खड़गपुर का कमाल, अब मात्र 1 रुपए में कराएं खून की जांच

आईआईटी खड़गपुर का कमाल, अब मात्र 1 रुपए में कराएं खून की जांच
एजेंसी
कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कम लागत वाला एक उपकरण बनाया है जिसमें अंगुली से लिए गए खून भर से अनेक जांचें की जा सकती हैं। जानिए इस नए उपकरण की 5 खास बातें...
इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है। यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है।


इस डिवाइस को केवल रक्त की एक बूंद और अभिकर्मक (रसायनिक क्रिया में काम आने वाला तत्व) की बूंद की आवश्यकता होती है।
प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक शोध दल द्वारा विकसित की गई किट इस्तेमाल में बेहद आसान और कम लागत वाली है।
प्रयोगशाला में जांच की परिस्थितियों के मुताबिक, प्रत्येक जांच में एक रुपए या उससे भी कम लागत आएगी। उत्पाद के व्यावसायीकरण के मामले में लागत में मामूली अंतर आने की उम्मीद है।
डाइग्नोसिस के लिए डिटेक्शन विधि को एक इनपुट स्रोत पैड से एक रिएक्शन पैड तक रक्त के प्रवाह का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...