मंगलवार, 13 अगस्त 2019

दर्द में पेरासिटामोल से भी ज्यादा असरकारक है बीयरः रिसर्च

दर्द में पेरासिटामोल से भी ज्यादा असरकारक है बीयरः रिसर्च
बीयर पीने वालों के लिए एक खुशखबरी है। एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि 2 पाइंट बीयर आमतौर पर दर्द में राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पैरासेटामाल से ज्यादा बेहतर पेनकिलर साबित हो सकती है।
नई दिल्ली। बीयर प्रेमियों के लिए खुशबरी है। यह खबर उनके लिए कापफी अच्छी है जिन्हें शराब से प्यार है। अगली बार जब आपको तेज सरदर्द हो तो दवाई लेने के बजाय बस 2 पाइंट बीयर पी लें, आपका सर दर्द से राहत मिलेगी। एक नए अध्ययन के अनुसार आमतौर पर दर्द में राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पैरासेटामाल खाने की बजाए दो पाइंट बीयर से 25 पफीसदी तक अधिक राहत मिलती है। ग्रीनविच विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने 400 से अधिक लोगों पर कुल 18 अध्ययन किए हैं जिनमें पता चला है कि दो पाइंट बीयर पीने से दर्द में 25 फीसदी तक राहत मिलती है।
एक रिसर्चर ने कहा कि निष्कर्ष बताते हैं कि शराब एक प्रभावी एनाल्जेसिक है जो दर्द को तेजी से कम करने में मदद करता है। बीयर दर्द को नैदानिक रूप से प्रासंगिकता कम कर देता है। बीयर लंबे समय तक स्वास्थ्य के संभावित परिणामों के बावजूद लगातार दर्द वाले लोगों में शराब के दुरुपयोग की व्याख्या कर सकते हैं। वहीं डा0 थाम्पसन जिन्होंने लंदन के ग्रीनविच विश्वविद्यालय में अध्ययन का नेतृत्व किया ने कहा कि हमें इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि शराब एक प्रभावी दर्द निवारक दवा है। इसकी तुलना ओपियोइड दवाओं जैसे कीडन से की जा सकती है और यह प्रभाव आमतौर पर दर्द में राहत दिलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पैरासेटामाल की तुलना में अधिक शक्तिशाली है।
यह निष्कर्ष सही है कि बीयर पीना ओवर-द-काउंटर दर्द निवारक लेने से अधिक प्रभावी है लेकिन बीयर के कई अन्य नुकसान भी हैं इसलिए इसके लिए आपको हमेशा डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस रिसर्च का मतलब शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...