शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

बकाया पेंशन जारी होने पर मोर्चा अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन

बकाया पेंशन जारी होने पर मोर्चा अध्यक्ष का हुआ अभिनंदन
वृद्वावस्था/विकलांग आदि पेंशनर कई वर्षों से थे परेशान
मोर्चा के प्रयास से कई वर्षों की बकाया पेंशन हुई थी जारी
संवाददाता
विकास नगर। बकाया पेंशन मिलने की खुशी में लाभार्थियों एवं जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी को पुष्पगुच्छ भेंट कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
अभिनंदन कार्यक्रम में नेगी ने कहा कि प्रदेश खासकर जनपद देहरादून के हजारों पेंशन प्राप्त करने वाले लोग कई-कई वर्षों से अपनी पेंशन न आने से परेशान थे। उक्त मामले में विभागीय लापरवाही की इंतहा तब हुई, जब विभाग द्वारा बिना सूचना के सीबीएस बैंकों में खाते खोल दिए गए तथा इसकी जानकारी पेंशन पात्रों को नहीं दी गई। 
नेगी ने कहा कि बैंकों द्वारा आहरित ना हो पाई रकम  वापस विभाग को भेज दी गई थी। कई पेंशनधारकों को आधार व अन्य त्रुटियां ठीक करने के उपरांत पेंशन जारी हो चुकी है। मोर्चा के प्रयास से वृद्वावस्था/विकलांग आदि पेंशन जारी हो गई जोकि मोर्चा की बहुत बड़ी उपलब्धि है।
अभिनंदन कार्यक्रम में विजय राम शर्मा, मो0 इस्लाम, ओपी राणा, नरेंद्र तोमर,  सुशील भारद्वाज, ललिता प्रसाद, गौर सिंह चौहान, सतीश गुप्ता, राजेन्द्र पंवार, जाबिर हसन, हसीना, विनोद जैन, पफरहाद आलम, विनोद गोस्वामी, संदीप ध्यानी, हुमा खान, सुषमा देवी, जनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...