जनसंघर्ष मोर्चा के प्रहार से सी0एम0 ने उगला सच: नेगी
जून 2019 में बताया कि 14545 करोड का हुआ निवेश।
पहले भी दे चुके हैं सी0एम0 झूठा बयान।
कल बयान जारी कर बताया कि 20 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का काम शुरू।
मोर्चा ने झूठ बोलने के मामले में सी0एम0 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कही थी बात।
अब तक नहीं हुआ एक रूपये का भी निवेश।
प०नि०संवाददाता
विकासनगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि गत माह मोर्चा द्वारा सी0एम0 त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निवेश सम्बन्धी झूठे बयान के मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी। सी0एम0 द्वारा कई बार इन्वेस्टर्स समिट के निवेश के मामले में जनता से लगातार झूठ बोलकर झूठी वाह-वाही लूटने का काम किया जा रहा था, जिस पर मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सी0एम0 को ललकारा था।
नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र द्वारा माह जून में खुले मंच से घोषणा की गयी थी कि 14545 करोड का निवेश धरातल पर उतर चुका है तथा इससे पहले भी सी0एम0 कई हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की बात कह चुके थे।
सी0एम0 त्रिवेन्द्र द्वारा कल सही बयानबाजी की गयी कि 20 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है यानि अब तक एक फूटी कौड़ी का भी निवेश नहीं हुआ।
नेगी ने कहा कि सी0एम0 तो सी0एम0 उनके मन्त्री मदन कौशिक तो 40 हजार करोड़ के निवेश की बात मार्च 2019 में कह चुके हैं।
नेगी ने कहा कि जब तक मोर्चा जिन्दा है तब तक कोई झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं कर सकता।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, ओ0पी0 राणा आदि थे।