सोमवार, 19 अगस्त 2019

उत्तराखंड रक्षा अभियान ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के सम्मुख उठाये विषय 

उत्तराखंड रक्षा अभियान ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के सम्मुख उठाये विषय

प०नि०संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड रक्षा अभियान के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने संरक्षक स्वामी दर्शन भारती के नेतृत्व में आरएसएस के  प्रांत प्रचारक यदुवीर से मुलाकात कर देवभूमि के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों  पर वार्ता की और अपनी मांग रखी।

इस दौरान कहा गया कि उत्तराखंड धामों की पवित्रता ओर मर्यादा को बचाने के लिए अनिवार्य रूप से किसी भी ब्यक्ति को प्रवेश करने से पूर्व गंगा जल गोमुत्र पंचगब्य का आचमन अनिवार्य होना चाहिए।

यात्रा मार्ग से हलाल के कसाई खाने बंद कराने के साथ साथ शराब खाने और बुच्चड खाने प्रतिबंधित करवाने आवश्यक है। तुगेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में मुस्लिम का जाना दुर्भाग्य जनक है।

मदिरो में ड्रेस कोड लागू हो। बंगाली समुदाय को उत्तराखंडियो का हक मारकर आरक्षण देना न्यायोचित नहीं है ! हरिद्वार में इस्लाम गर ओर देहरादून से मियांवाला नाम बदलना होगा।

आरएसएस के प्रांत प्रचारक यदुवीर से स्वामी दर्शन भारती, संदीप कश्यप आदि शिष्टमंडल ने चर्चा की। प्रांत प्रचारक ने आश्वासन दिया कि इस पुण्य कार्य हेतु वे सहयोग करेंगे !

इस दौरान उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संयोजक हरी किशन किमोठी  मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...