सोमवार, 12 अगस्त 2019

यूपीजेई एसो0 द्वारा ग्रेड पे देने और एसीपी में पूर्ववत व्यवस्था लागू करने की मांग की

यूपीजेई एसो0 द्वारा ग्रेड पे देने और एसीपी में पूर्ववत व्यवस्था लागू करने की मांग की


संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजिनीयर्स एसोसिएशन की यूजेवीएन शाखा की प्रान्तीय कार्यकारणी की बैठक संघ भवन माजरा में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी ने की। बैठक में वक्ताओं ने निगम प्रबन्धन से अवर अभियंताओं को 01/01/06 से 4800/- ग्रेड पे देने एवं एसीपी में 9/5/5 की पूर्ववत व्यवस्था लागू करने की मांग की।
महासचिव आनन्द रावत ने कहा कि यूजेवीएन में विगत वर्षों में की गयी भर्तियों को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है, संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है। यह निगम में सेवाएं दे रहे कार्मिकों के मनोबल को तोड़ने एवं उनकी व्यक्तिगत छवि खराब करने का प्रयास है। इससे निगम की छवि भी धूमिल हुई है।
बैठक में संदीप तोमर, शरद रघुवंशी, नितिन तिवारी, प्रकाश चौहान, दीपेन्द्र चौहान, शांति प्रसाद भट्ट, अंकित शर्मा, राम सिंह बिष्ट, महावीर प्रसाद, नवीन तोमर, मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, नवीन तोमर आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन आनन्द रावत ने किया।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...