शनिवार, 28 सितंबर 2019

65 साल का हाथी बना वीवीआईपी, सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना

65 साल का हाथी बना वीवीआईपी, सुरक्षा में तैनात रहेगी सेना



एजेंसी
कोलंबो। नेताओं या फिर अन्य महत्वपूर्ण लोगों की सुरक्षा में आपने जवानों को तैनात रहते हुए जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी ये देखा है कि किसी जानवर की सुरक्षा हथियारों से लैस जवान कर रहे हों।
दरअसल श्रीलंका की सरकार ने एक हाथी की सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस जवानों को तैनात करने का फैसला किया है। बता दें कि इस हाथी का नाम नंडुनगमुवा राजा है जिसकी ऊंचाई करीब 10.5 फीट है। यह श्रीलंका का सबसे बड़ा पालतू हाथी है जिसकी उम्र 65 साल हो चुकी है।
नंडुनगमुवा की सुरक्षा का श्रीलंकाई सरकार ने फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो वहां के पारंपरिक त्योहारों के दौरान कई मुख्य सड़कों से गुजरता है। इस दौरान कोई उसे नुकसान न पहुंचाए इसलिए सरकार ने उसकी सुरक्षा के लिए एक सैन्य टुकड़ी को तैनात कर दिया है।
नंडनगमुवा हाथी की सुरक्षा को लेकर उसके मालिक ने कहा कि साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान हाथी एक बाइक से टकराते-टकराते रह गया था। इसे वाकये का वीडियो देखने के बाद सरकार ने उसके मालिक से संपर्क किया और पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया था। सैनिकों के साथ हाथी को नियंत्रित करने के लिए दो महावतों की भी सरकार ने नियुक्ति की है।
दिलचस्प है का नंडनगमुवा हाथी वहां इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि वो उन चुनिंदा हाथियों में शामिल हैं जो हर साल भगवान गौतम बुद्ध के अवशेष वाले पिटारे को झांकी के दौरान बौद्ध मंदिर तक पहुंचाता है।
इस झांकी के लिए और पिटारे को बौद्ध मंदिर तक पहुंचाने के लिए हाथी को हर साल अगस्त महीने में कैंडी हिल रिसॉर्ट तक 90 किलोमीटर की यात्रा करनी होती है। इस आयोजन में वहां करीब 100 हाथी हिस्सा लेते हैं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...