रविवार, 29 सितंबर 2019

बीएसएनएल ने कई प्लान्स को किया रिवाइज

बीएसएनएल ने 200 रूपये से कम के कई प्लान्स को किया रिवाइज
अब रोज मिलेगा 3जीबी तक डेटा



एजेंसी
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्लान लाने के साथ ही पुराने प्लान्स को भी रिवाइज कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने कई प्लान्स को रिवाइज किया है। कंपनी की कोशिश है कि वह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से मिल रहे स्पर्धा में खुद को बनाए रखे। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया है। 
186 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने इसे कुछ महीनों पहले बंद कर दिया था। हाल ही में इस प्लान ने बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में वापसी की है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को भी बदला है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है जो पहले डेली 2जीबी हुआ करता था। डेली डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40एमबीपीएस हो जाती है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को कॉलिंग के लिए डेली 250 मिनट दिए जा रहे हैं। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है। वहीं, 187 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 186 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।
बीएसएनएल ने 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्लान के साथ ही 153 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज कर दिया है। पहले इस प्लान में 103 रुपये की टॉक वैल्यू के साथ 100 रुपये का टॉप-अप मिलता था जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती थी। हालांकि रिविजन के बाद ये प्लान यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इस प्लान की खास बात है कि यह बिना किसी डेली कॉल लिमिट के आता है।
कंपनी ने अपने 192 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में भी बदलाव कर दिया है। अब इस एसटीवी में सब्सक्राइबर्स को रोज 3जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है जो पहले 2जीबी था। कॉलिंग के लिए इस वाउचर में रोज 250 मिनट मिलेंगे। इसके साथ ही इस वाउचर को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ रोज एक नैशनल डिस्काउंट डील या कूपन भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा बीएसएनएल ने 118 रुपये वाले एसटीवी को भी रिवाइज कर दिया है। इस प्लान में अब सब्सक्राइबर्स को 40एसबीपीएस की एफयूपी के साथ रोज 500जीबी डेटा दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिलेंगे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...