रविवार, 29 सितंबर 2019

कप्तान पारस खडका ने ‘शतक’ जड़कर टी-20 में रचा इतिहास

कप्तान पारस खडका ने 'शतक' जड़कर टी-20 में रचा इतिहास
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
मैच में सिंगापुर ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रनों का लक्ष्य नेपाल को दिया था। इसके जवाब में पारस की आतिशी पारी के दम पर नेपाल ने इसे 16 ओवर में ही चेज कर लिया।



एजेंसी 
सिंगापुर। टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। सिंगापुर के खिलाफ खेले गए इस मैच में पारस की पारी के दम पर नेपाल को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत मिली। पारस ने इस मैच में 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। पारस के इस पारी की जमकर सराहना हो रही है।
इस 106 रनों की पारी के दम पर पारस खडका दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 मुकाबले में चेज करते हुए शतक जड़ा हो। इससे पहले टी20 क्रिकेट टीम का कोई भी कप्तान रन चेज करते हुए अब तक शतक नहीं लगा पाया था। पारस ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टी20 कप्तान बन गए। अपनी इस पारी में पारस ने 52 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 9 छक्के जड़कर ये पारी खेली।
पारस ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। टी-20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले वो एशिया के चौथे खिलाड़ी हो गए हैं। इससे पहले पारस वन-डे में भी नेपाल की तरफ से पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मैच में सिंगापुर ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रनों का लक्ष्य नेपाल को दिया था। इसके जवाब में पारस की आतिशी पारी के दम पर नेपाल ने इसे 16 ओवर में ही चेज कर लिया।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...