शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

एक अनोखा रियलिटी शो जो पहली बार टीवी चैनल पर प्रसारित होगा

एक अनोखा रियलिटी शो जो पहली बार टीवी चैनल पर प्रसारित होगा



नेसफी ग्लोविश एंटरटेनमेंट का हेलो बिग फ्लॉप शो नहीं देखा तो क्या देखा
संवादाता
देहरादून। गुच्ची पानी स्थित रियो रिजॉर्ट में उत्तर भारत का सबसे बड़ा नॉकआउट राउंड सन्डाउन 18 से 19 अक्तूबर को होने जा रहा है जिसमें मुंबई से बॉलीवुड कलाकार साहिबा कौर द फेम ऑफ रोडीज, दीपक ठाकुर बिग बॉस फेम, दीपक कलाल, मनु पंजाबी बिग बॉस फेम, नील मिश्रा एमटीवी रोडीज फेम, नेहा शर्मा इंटरनेशनल कॉमेडियन, रोन जंक्शन इंटरनेशनल कलाकार एवं अन्य कलाकार रियो रिजॉर्ट में जूरी के तौर पर शामिल हो रहे हैं।
आज गुच्ची पानी स्थित रियो रिसोर्ट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेसफी ग्लोविश एंटरटेनमेंट के एमडी संजय कुमार चौहान ने बताया कि सन डाउन राउण्ड में 40 प्रतिभागी शामिल होंगे। जिसमें 20 शहरी और 20 ग्रामीण परिवेश की गतिविधियों में कंपीट करेंगेउन्होंने कहा किनेसफी  ग्लोविश एंटरटेनमेंट का प्रयास है कि द बिग फ्लावर शो के माध्यम से देहरादून में उभरते हुए कलाकारों को एक प्लेटफार्म दे सके और उनकी छुपी हुई प्रतिभा को मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास बॉलीवुड इंडस्ट्री में और मनोरंजन की दुनिया में सफलता हासिल करने का एक सुनहरा अवसर है।
चौहान ने कहा कि द बिग फ्लॉप शो एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से एक्टिंग, मॉडलिंग, कामेडी, डांसिंग मैं प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह अच्छे और योग्य कलाकारों को अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका देंगे।
इस अवसर पर सीएमडी आदर्श गुप्ता, आनंद विश्वकर्मा, अमित पुंडीर, आशीष जेटली, ज्योति रोहिवाल,आदेश गुप्ता, ज्योति, सोनाली, दिनेश, अंकोला के गोंजाल्विस, रिओ रिसोर्ट के संजय और नेसफी ग्लोविश की टीम मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...