झूठी उपलब्धियों के विज्ञापनों से सरकार नहीं चला करती, मुख्यमन्त्री जी: मोर्चा
- अगर धरातल पर कार्य किया होता तो विज्ञापन छपवाने की नहीं पड़ती जरूरत!
- अगर विज्ञापन छपवाना ही है तो अपने काले कारनामों का छपवायें!
- मोर्चा मुख्यमन्त्री के झूठ के पुलिंदों को लेकर राजभवन में देगा दस्तक।
संवाददाता
देहरादून। मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत झूठे विज्ञापन छपवाकर अपनी सरकार का परचम लहराने वाले पहले मुख्यमन्त्री बन गये हैं।
नेगी ने कहा कि प्रदेश कर्ज के सहारे चल रहा है तथा वहीं दूसरी ओर करोड़ों रूपये के झूठे विज्ञापन छपवाकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने जैसा काम किया जा रहा है।
मोर्चा ने सी0एम0 पर तंज कसते हुए कहा कि अगर विज्ञापन ही छपवाना है तो अपने काले कारनामों का छपवायें तथा उसमें इन प्रश्नों का उत्तर जरूर छपवायें कि खनन डील का बिचैलिया कौन था, बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, डंेगू से हुई दर्जनों मौतों का जिम्मेदार कौन, पी0डब्ल्यू0डी0 टेण्डर घोटाले का जिम्मेदार कौन, ढैंचा बीज घोटाले की काली कमाई कहाँ खपायी तथा उसकी सी0बी0आई0 जाँच क्यों नहीं, इन्वेस्टर्स समिट कराकर कितना निवेश हुआ, शराब माफियाओं के लिए रातों-रात स्टेट हाईवे को जिला रोड क्यों किया, प्रदेश का राजस्व दिनों-दिन क्यों घट रहा, हजारों करोड़ के बाजारू कर्ज से क्या विकास कार्य किया, हरिद्वार व देहरादून में शराब से मरने वाले सौ से अधिक लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन, प्रदेश में हो रही आत्महत्याओं का जिम्मेदार कौन ? 108 आपात सेवा के कर्मचारियों को रोजगार कब मिलेगा !
नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता इस सरकार से त्रस्त हो चुकी है तथा अपने दुर्भाग्य पर रो रही है। नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें भी विज्ञापन छपवाया करती थी लेकिन वो सच हुआ करता था, अब तो सिर्फ और सिर्फ झूठ। मोर्चा शीघ्र ही इस मामले में राजभवन में दस्तक देगा।
पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, मौ0 असद, राजेन्द्र पंवार, प्रवीण शर्मा पीन्नी आदि मौजूद रहे।
मंगलवार, 24 सितंबर 2019
झूठी उपलब्धियों के विज्ञापनों से सरकार नहीं चला करती, मुख्यमन्त्री जी: मोर्चा
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...

-
सातवें वेतन आयोग के बाद आएगा आठवां वेतन आयोग! एजेंसी नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी कंपोनेंट्स का फायदा...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
बच्चों को सर्दी और जुकाम में देने वाले कफ सिरप में जहर 8 राज्यों में उक्त जहरीले कफ सीरप की बिक्री पर लगी रोक एजेंसी नई दिल्ली। कोल्डबेस्ट-प...