मंगलवार, 3 सितंबर 2019

सेना में महिला सैनिकों का पहला बैच के प्रशिक्षण के लिए तैयार

सेना में महिला सैनिकों का पहला बैच के प्रशिक्षण के लिए तैयार

श्रीनगर। सेना पुलिस के कर्नल कमांडेंट ले0 जनरल अश्विनी ने महिला सैनिकों के पहले बैच के प्रशिक्षण की भूमिका के लिए श्रीनगर में ले0 कर्नल नंदिनी का साक्षात्कार किया। 
चयन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षिकों के पहले दल का काफी महत्व है, क्योंकि यह दल आने वाली पीढ़ियों के लिए आधारशिला रखेगा। अनेक महिला अधिकारी प्रशिक्षक होंगी, इनमें मेजर जूली भी शामिल हैं, जो असम राइफल्स में महिला सिपाहियों के पहले बैच की प्रशिक्षक थीं। 
बता दें कि महिला सैनिकों की चयन प्रक्रिया जारी है और चयनित 100 सैनिकों का प्रशिक्षण बंगलुरु में दिसंबर में प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण की अवधि 61 सप्ताह होगी। इतनी ही अवधि का प्रशिक्षण पुरुष सैनिकों को भी दिया जाता है। प्रत्येक वर्ष 100 शिक्षकों के बैच को तब तक शामिल किया जाएगा, जब तक यह संख्या 1700 हो जाएगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...