गुरुवार, 12 सितंबर 2019

वैज्ञानिकों का दावाः खोज निकाली चिड़ियों की भाषा

वैज्ञानिकों का दावाः खोज निकाली चिड़ियों की भाषा



बताया- मनुष्यों की तरह करती हैं बातें और देती हैं संदेश
एजेंसी
लंदन। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने चिड़ियों की चहचहाहट में भाषा खोज निकाली है। उनका कहना है कि चहचहाहट में हमारी भाषा की तरह ही वाक्य, शब्द और अक्षर मौजूद रहते हैं। चिड़िया मनुष्यों की तरह ही बातें करती हैं और संदेश भी देती हैं।
'प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज' जर्नल में प्रकाशित शोध में इस बात की संभावना जताई गई है कि चिड़ियों की आवाज भी मनुष्यों की भाषा की तरह छोटे-छोटे अक्षरों से मिलकर बनी है, जो संगठित होने पर किसी शब्द या वाक्य की तरह पेश आते हैं।
स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता सबरीना एंगेजर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलियाई पक्षी 'चेस्टनट-क्राउंड-बब्लर' की आवाज का विश्लेषण किया और पाया कि मानव भाषा की तरह ही उसके सुरों को तोड़ा जा सकता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...