शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के लिए फिल्मो और ज्यूरी की घोषणा

50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड के लिए फिल्मो और ज्यूरी की घोषणा


एजेंसी

नई दिल्ली। 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में सिनेमेटोग्राफर और एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंस के पूर्व अध्यक्ष जॉन बैले अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी की अध्यक्षता करेंगे। कान्स अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी 2019 के सदस्य  और फ्रांस के फिल्म निर्माता रॉबिन काम्पिलो, चीन के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता जांग यांग और ब्रिटेन की सुश्री लायने रॉमसे सह ज्यूरी होंगे। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमश सिप्पी अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी में भारतीय सदस्य होंगे।


भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के स्वर्ण जयंती संस्करण में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार पाने के लिए 20 देशो का प्रतिनिधित्व करने वाली 15 फिल्मो के बीच कड़ा मुकाबला होगा। इन फिल्मो चयन सात सौ से अधिक फिल्मो के बीच से किया गया है।


अनंत नारायण महादेवन द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म माई घाट: क्राइम नं 103/2005  और लिजो जॉस पेल्लीसेरी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म जली कट्टू 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।      



माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...