शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 9 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी

मुकेश अंबानी की आरआईएल बनी पहली 9 लाख करोड़ की कंपनी



एजेंसी
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले रिलायंस इंडस्‍ट्रीज 9 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। यह पहली बार है जब भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड किसी भी कंपनी का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ के पार हुआ है।
बता दें कि मार्केट कैप किसी कंपनी का कुल वैल्यू होता है। इसके जरिए यह पता चलता है कि शेयर कैपिटल के हिसाब से कोई कंपनी कितनी बड़ी या छोटी है। आसान भाषा में समझें तो मार्केट कैप से किसी कंपनी की हैसियत के बारे में पता लगाया जा सकता है।
बहरहाल आरआईएल के बाद मार्केट कैप के मामले में टीसीएस दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। वर्तमान में टीसीएस का मार्केट कैप करीब 7 लाख 68 रुपये के करीब है। हालांकि इसके पहले कई बार दोनों कंपनियां मार्केट कैप के मामले में एक दूसरे से आगे पीछे होती रही हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सितंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इन नतीजों में एक बार फिर आरआईएल के नेट प्रॉफिट और रेवेन्‍यू में इजाफा होने की उम्‍मीद है।
इससे पहले 30 जून को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.82 फीसदी बढ़कर 10,104 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं 30 जून को समाप्त तिमाही में रेवेन्यू 21.25 फीसदी बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये हो गया था। जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.33 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
नतीजों से पहले आरआईएल के शेयर में करीब 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। आरआईएल का शेयर 1425 रुपये के भाव के उपर कारोबार करता दिखा। इससे पहले कंपनी का शेयर भाव 1396.15 रुपये पर था।
बता दें कि हाल ही में मुकेश अंबानी को फोर्ब्‍स ने एक बार फिर देश का सबसे अमीर शख्‍स बताया है। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक 51.4 अरब डॉलर की संपत्ति (नेटवर्थ) के साथ मुकेश अंबानी फिर नंबर वन स्थान पर हैं।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...