रविवार, 27 अक्तूबर 2019

बग़दादी मारा गया!

बग़दादी मारा गया!



अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप  कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से घोषणा होने की जानकारी दी है लेकिन ये नहीं बताया है कि कैसी घोषणा होगी।

एजेंसी

न्यूयार्क। ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि अमरीकी सेना ने इस्लामिक स्टेट समूह के ख़िलाफ़ ऑपरेशन चलाया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा है कि अभी तुरंत कुछ बड़ा हुआ है। ट्रंप ने यह ट्वीट तीन घंटे पहले किया था। यानी अमरीकी समय के हिसाब से रात में 10.30 बजे. अमरीकी मीडिया के अनुसार ट्रंप ने अबु बक्र अल-बग़दादी को सीरियाई प्रांत इदलिब में टारगेट करने के लिए एक ऑपरेशन की अनुमति दी थी।अमरीकी सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि आईएस नेता की मौत हो गई है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। इससे पहले भी बग़दादी की मौत की ख़बरें कई बार आ चुकी हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार भी अमरीकी सेना ने बग़दादी के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाया। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने बग़दादी के लोकेशन का पता किया था।

 

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...