मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

भारतीय सेना और बैंक आफ बड़ौदा के बीच समझौता

भारतीय सेना और बैंक आफ बड़ौदा के बीच समझौता



एजेंसी
नई दिल्ली। भारतीय सेना और बैंक आफ बड़ौदा ने एक समझौता किया। इस समझौते में बैंक आफ बड़ौदा द्वारा भारतीय सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए दी जाने वाली बैंकिंग सेवाओं के बारे में उल्लेख किया गया है। एडजूटेंट जनरल ले0 जनरल अश्वनी कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महानिदेशक मैनपावर और कार्मिक सेवा ले0 जनरल हर्ष गुप्ता और बैंक आफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खिची ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये।
15 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मृत्यु और स्थायी पूर्ण विकलांगता सुरक्षा, मुफ्त विमान दुर्घटना बीमा सुरक्षा और मासिक कुल वेतन से तिगुनी धनराशि की सुविधा प्रदान करना इस समझौते की मुख्य विशेषताओं में शामिल हैं। ये विशेषताएं अधिकतम 70 वर्ष की उम्र तक भारतीय सेना की पेंशनभोगियों के लिए भी लागू हैं।
देशभर में 9500 से अधिक घरेलू शाखाओं और 24 देशों में अपनी उपस्थिति के बल पर बैंक आफ बड़ौदा दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक है। इस समझौते के माध्यम से इस बैंक ने भारतीय सेना के सेवारत और सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए एक नई और मनोनुकूल बैंकिंग सेवा का आश्वासन दिया है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...