मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

फोटो नही लगाई तो दर्ज होगी एफआईआरः कर्णवाल

बाबा साहेब की फोटो संबंधी शासनादेश का पालन न होने पर ऐतराज
फोटो नही लगाई तो दर्ज होगी एफआईआरः कर्णवाल



संवाददाता
देहरादून। भाजपा के झबरेड़ा से विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जिन सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो नही लगायी जायेगी, उनके खिलाफ वे खुद एफआईआर दर्ज करवायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के शासनादेश की उपेक्षा नही की जानी चाहिये। 
परेड ग्राउण्ड़ स्थित उत्तरांचल प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जब वे विधानसभा में चुनकर आये तो उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने वर्ष 2017 को शासनादेश जारी किया था। जिसके अनुसार प्रत्येक सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठिानों एवं शैक्षिक संस्थानों में बाबा साहेब अंबेडकर का फोटा लगाये जाने की बात कही गई थी। 
उन्होंने बताया कि उक्त शासनादेश का अनुपालन न होने पर शासन द्वारा एक बार पिफर से शासनादेश जारी किया गया। लेकिन इसके बावजूद उक्त शासनादेश का अनुपालन न होने पर उन्होंने मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यदि किसी सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो नही लगाई गई तो वे स्वयं उसके विभागाध्यक्ष के खिलाफ शासनादेश का अनुपालन न करने का मुकदमा दर्ज करवायेंगे। 
उनका कहना था कि एक ओर केन्द्र सरकार द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से पंच तीर्थ बनाकर सम्मान दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने भी इस क्रम में उनकी फोटो सरकारी कार्यालयों में लगाने काशासनादेश जारी कर सर्व समाज का सम्मान किया है लेकिन कपितय अधिकारी लगातार इसकी उपेक्षा कर रहें है। कर्णवान ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अधिकारियों से अनुरोध करने के साथ उनको निर्देशित कर रहें है कि वे अपने कार्यालयों में बाबा साहेब के फोटो लगवा लें अन्यथा शासनादेश का पालन न करने पर वे खुद उनके खिलाफ विधि अनुसार कार्यवाही को बाध्य होंगे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...