रविवार, 27 अक्तूबर 2019

एसएमएस की वापसी, वॉट्सऐप को देगा चुनौती

एसएमएस की वापसी, वॉट्सऐप को देगा चुनौती



एजेंसी
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप्स के आने से पहले बेसिक एसएमएस यूजर्स के लिए फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने का एक बेस्ट ऑप्शन हुआ करता था। इंटरनेट डेटा, स्मार्टफोन और वॉट्सऐप के आने से टेक्स्ट मेसेज (एसएमएस) का इस्तेमाल धीरे-धीरे कम होता गया। हालांकि अब इसे नया जीवन देने की तैयारी की जा रही है। अमेरिका की चार बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एटी एंड टी, स्पिरिट, टी-मोबाइल और वैरिजोन ने एसएमएस को वापस लाने के लिए पार्टनरशिप कर ली है।
ये सभी कंपनियां आरसीएस (रिच कम्यूनिकेशन सर्विस) बेस्ड इकोसिस्टम पर मेसेजिंग शुरू करने का सोच रही हैं। यह एसएमएस रिसीव करने के लिए मोबाइल डेटा या वाई-फाई का इस्तेमाल करता है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यह वॉट्सऐप को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
आरसीएस बेस्ड एसएमएस सर्विस को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी। गूगल भी इसकी शुरुआत के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन इस दिशा में कभी ज्यादा काम नहीं हुआ। हालांकि अब इन चारों कंपनी ने साझेदारी में क्रॉस कैरियर मेसेजिंग इनिशिएटिव (सीसीएमआई) शुरू करने की दिशा में पहला और जरूरी कदम उठा लिया है। दावा किया जा रहा है कि इससे यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन मेसेजिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। उम्मीद जा रही है कि अगले साल तक यह सर्विस ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए शुरू हो जाएगी।
वॉट्सऐप की पैरंट कंपनी फेसबुक पर यूजर्स के डेटा को लीक करने के कई गंभीर आरोप लगे हैं। ऐसे में इस बात काफी संभावना है कि नई एसएमएस सर्विस के आने से यूजर्स को वॉट्सऐप का एक अच्छा विकल्प भी मिलेगा।
एसएमएस को ऐसे बेहतर बनाएगा
- आरसीएस के कारण यूजर 8000 कैरेक्टर के मेसेज भेजने की सहूलियत मिलेगी। पहले एसएमएस की कैरेक्टर लिमिट केवल 160 थी।
- यूजर्स को वॉट्सऐप की तरह ही रीड रिसीट मिलेगी और वे यह भी जान पाएंगे की सामने वाला यूजर कब टाइप कर रहा है।
- आरसीएस के कारण एसएमएस में फोटो और विडियो भी भेजे और रिसीव किए जा सकेंगे।
- वॉट्सऐप की तरह यूजर इसमें ग्रुप भी बना सकेंगे। इसमें ग्रुप मेंबर्स की अधिकतम सीमा 100 होगी।
वॉट्सऐप को चुनौती
इस ऐप को शुरू करने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियों को आरसीएस चैट ऐप डिवेलप करना होगा। अमेरिका में इस सर्विस को शुरू करने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी है। भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं आरसीएस बेस्ड एसएमएस वॉट्सऐप की तरह एंड-टू-एंड सब्सक्रिप्शन देगा या नहीं इस बारे में भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही वॉट्सऐप जैसे पॉप्युलर ऐप को छोड़ यूजर्स को एसएमएस इस्तेमाल करने के लिए लुभाना भी उतना आसान नहीं होगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...