निर्वाचन आयोग ने किया विकासनगर क्षेत्र की जनता से अन्याय:मोर्चा
- विकासनगर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में है दोहरे (डबल) मतदाता।
- लो0प्र0अधि0 1950 में है एक वर्ष सजा का प्रावधान।
- अकेले जीवनगढ़ पंचायत में है दो सौ दोहरे मतदाता।
- कालसी-चकराता क्षेत्र के मतदाताओं के है विकासगनर में भी हजारों डबल वोट।
- विकासनगर के प्रत्याशियों के साथ है धोखा।
- दोहरे मतदाताओं के खिलाफ कार्यवाही करे आयोग।
संवाददाता
विकासनगर। स्थानीय होटल में पत्रकार् वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पीन्नी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ढींगामस्ती व लापरवाही की वजह से विकासनगर क्षेत्र के प्रत्याशियों को दोहरा वोट (डबल वोट) होने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कालसी-चकराता क्षेत्र के लोगों के विकासनगर क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों के हजारों डबल वोट है, जिस कारण पारदर्शी मतदान पर ग्रहण लग गया है।
शर्मा ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधि0 1950 की धारा 17 एवं 18 के साथ-साथ 31 की भी धज्जियाँ उड़ाने का कार्य किया गया है। उक्त धारा 31 में स्पष्ट प्रावधान है कि एक वर्ष की अवधि के लिए जो एक वर्ष तक या जुर्माना दोनों साथ हो सकता है, सजा का प्रावधान है।
शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयेाग ने कालसी क्षेत्र में मतदान की तिथि 11.10.2019 तक की है तथा विकासनगर विकासखण्ड में मतदान 16.10.2019 को निर्धारित किया है, जो कि एक साजिश का हिस्सा है। उक्त कालसी क्षेत्र के लोग अपनी गृह पंचायत में वोट देकर फिर विकासनगर में मतदान करेंगे, जिनकी वजह से विकासनगर क्षेत्र के प्रत्याशी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
मोर्चा निर्वाचन आयोग से माँग करता है कि दोहरे मतदाताओं को मतदान करने से रोका जाये तथा आयोग की आँख में धूल झोंकने के मामले में इन मतदाताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, जिससे पारदर्शिता बरकरार रह सके।
पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि थे।
बुधवार, 9 अक्तूबर 2019
निर्वाचन आयोग ने किया विकासनगर क्षेत्र की जनता से अन्याय:मोर्चा
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...

-
कोरोना की लड़ाई में मदद के लिए आगे आये पूर्व वायु सैनिक पीएम केयर्स फंड में जमा करवायी सवा लाख रूपये की धनराशि संवाददाता देहरादून। पूर्व वाय...
-
सातवें वेतन आयोग के बाद आएगा आठवां वेतन आयोग! एजेंसी नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी कंपोनेंट्स का फायदा...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...