रविवार, 20 अक्तूबर 2019

ट्राई के नये नियमों से टीवी देखना हो सकता है सस्ता

ट्राई के नये नियमों से टीवी देखना हो सकता है सस्ता



ग्राहकों के ओर से बिल बढ़ने की शिकायतों को लेकर ट्राई ने स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक की 
एजेंसी 
नई दिल्ली। जल्द ही केबल और डीटीएच का बिल सस्ता हो सकता हैं। दरअसल नया टैरिफ ऑर्डर आने के बाद से ग्राहकों के तरफ से बिल बढ़ने की शिकायतें आ रही थीं, जिसको लेकर जल्द ही केबल और डीटीएच का बिल सस्ता हो सकता हैं। दरअसल नया टैरिफ ऑर्डर आने के बाद से ग्राहकों के तरफ से बिल बढ़ने की शिकायतें आ रही थीं, जिसको लेकर ट्राई ने स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक की है।
ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि हमेशा ग्राहकों के हित को ध्यान में रखा जाएगा जिसके लिए ट्राई नए टैरिफ ऑर्डर को रिव्यू कर रही है और नए टैरिफ ऑर्डर से पारदर्शिता आएगी। इस पर 2-3 हफ्ते में ट्राई रेगुलेशन जारी करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुराने टैरिफ ऑर्डर में कई तरह की खामियां है। ब्रॉडकास्टर अलग-अलग बुके मुहैया करा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नए साल से नया टेरिफ ऑर्डर लागू होगा।
इससे पहले भी ट्राई ने टैरिफ सिस्टम की खामियों को दुरुस्त करने के लिए उसमें बदलाव करने की बात कही थी। ट्राई ने कहा कि नई व्यवस्था से बदलाव का नया दौर शुरू हो गया है और पारदर्शित भी बढ़ी है। उन्होंने कहा अब ग्राहक कई ऑपरेटरों में से अपनी पसंद का कोई भी ऑपरेटर चुन सकते हैं।
जून में दिए गए एक इंटरव्यू में ट्राई चीफ ने कहा था कि जब भी कोई नई चीज आती है तो वह कुछ क्षेत्रों में उम्मीद से भी काम कर पाती है। तो वहीं कुछ क्षेत्रों में सुधार की गुंजाइश भी होती है गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में ट्राई नया केबल प्राइस रिजीम लेकर आया था।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...