गुरुवार, 7 नवंबर 2019

आर्मी एविएशन कोर ने अपना चौंतीसवां स्थापना दिवस मनाया

आर्मी एविएशन कोर ने अपना चौंतीसवां स्थापना दिवस मनाया



एजेंसी
नई दिल्ली। आर्मी एविएशन कोर ने अपना चौंतीसवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर इण्डिया गेट स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल अंजन मुखर्जी (सेवानिवृत्त) एवं आर्मी एविएशन के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके सूरी ने उड्डयन क्षेत्र के अनेक मौजूदा एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों की उपस्थिति में माल्यार्पण किया।  
आर्मी एविएशन कोर एक सीमित निगरानी एवं प्रेक्षण वाली शाखा से बढ़ कर भारतीय सेना की एक सशक्त वायुरक्षा प्रणाली के रूप में विकसित हो गई  है। आधुनिक उड्डयन वैमानिकी के साथ युद्धक विमानन प्रणालियां, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स एवं हथियार प्रणालियां युद्ध की समस्त स्थितियों में उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत अनेक प्रकार के इलाकों एवं कठिनाई भरे भूभागों में विभिन्न प्रकार के लक्ष्य संचालित कर सकती है।
अपनी स्थापना के बाद आर्मी उड्डयन कोर ने पिछले तैंतीस साल की यात्रा में गुणात्मक एवं परिमाणात्मक विकास देखा है। यह शाखा तुलनात्मक रूप से अपनी छोटी यात्रा के दौरान विस्तार एवं आधुनिकीकरण केंद्रित रही है। संस्था द्वारा इस शाखा की बड़े अच्छे ढंग से देखभाल की गई है एवं यह भविष्य में प्रतिद्वंद्वियों के विरुद्ध शक्ति में वृद्धिकर मुकाबले के समीकरण परिवर्तित करने के प्रति समर्पित है ।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...