गुरुवार, 28 नवंबर 2019

दिव्यांग मिनी मैराथन में भाग लेंगे तीन सौ से अधिक दिव्यांग

दिव्यांग मिनी मैराथन में भाग लेंगे तीन सौ से अधिक दिव्यांग



संवाददाता
देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा 1 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए दून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली प्रातः 7 बजे आरम्भ होगी जिसमें आयोजकों द्वारा 300 से अधिक दिव्यांगों के शामिल होने का दावा किया गया है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने जानकारी दी कि समिति द्वारा 1 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए दून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह 7 बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चौक, दून क्लब, कांवेंट स्कूल, प्रेस क्लब से होते हुए हिन्दी भवन मंे संपन्न होगी। 
उन्हांेने बताया कि रैली को देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, खजान दास हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर हिंदी भवन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, विशिष्ठ अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक गिरीश चंद्र पंचोली व भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा0 दर्शन कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में निशक्तजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में दिव्यांग मिनी मैराथन में सभी प्रतिभागिया को संस्था के द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह के जरिए सम्मानित किया जाएगा। 
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी दिनेश कंडारी, राजेंद्र सिंह तंवर, जीपी गुरुंग, राजेंद्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...