गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मनमोहन बधानी के गीत छलबली नारैणा के वीडियों का विमोचन

मनमोहन बधानी के गीत छलबली नारैणा के वीडियों का विमोचन



संवाददाता
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में लोकगायक मनमोहन बधानी द्वारा लोक परंपराओं पर आधारित गीत छलबली नारैणा के वीडियों का विमोचन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केदारपुर के पार्षद दर्शन लाल बिन्जोला एवं वरिष्ठ पत्रकार डा0 वीडी शर्मा मौजूद रहे। 
विमोचन के मौके पर पार्षद बिन्जोला ने कहा कि बधानी का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सेम मुखेम में भगवान श्रीकृष्ण को नागराजा के रूप में जाना जाता है। वरिष्ठ पत्रकार डा0 वीडी शर्मा ने कहा कि लोक कला और लोक संस्कृति का जिम्मा जिस तरह से मनमोहन बधानी ने उठाये रखा है, वह प्रशंसा के पात्र है। डा0 शर्मा ने कहा कि प्रदेश के चार धामों की तरह सेम मुखेम को भी विकसित करने का काम हो।
मनमोहन बधानी ने गीत के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से लोक परम्पराओं पर आधरित छलबली नारैणा गीत की रचना की है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के छल और बल के मिश्रित रूप विद्यमान है। उत्तराखण्ड की धरती पर उन्होंने नागराजा का रूप धरण किया इसलिए उनको नागराजा के तौर पर पूजा जाता है। 
बता दें कि सेम मुखेम में आज भी प्रत्येक तीन साल में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। 
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्यारेलाल बिजल्वाण, सुभाष जोशी, दीपक शर्मा, सत्यपाल सिंह, पूजा थापा, संजय बहुगुणा, गणेश जुयाल, सतपाल रावत, रवि कपूर, कैलाश उनियाल, संस्कृति कर्मी रवि मंमगाई आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...