सोमवार, 18 नवंबर 2019

दून विवि में दस दिवसीय शोध प्रविधि विषय कार्यशाला का शुभारम्भ

दून विवि में दस दिवसीय शोध प्रविधि विषय कार्यशाला का शुभारम्भ



योजनाओं के नीति निर्धारण में शोध का महत्वपूर्ण स्थानः प्रो0 वैंकटेश्वर लू
संवाददाता
देहरादून। दून विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा अखिल भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय रिसर्च मैथोडोलोजी कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय वाणिज्य संघ के अध्यक्ष प्रो0 एच0 वैंकटेश्वर लू ने कहा कि उचित शोध प्रविधि का चयन शोधार्थियों के समक्ष एक बड़ी चुनौती रहती है। क्योंकि शोध प्रविधि के माध्यम से ही शोध समस्या का विश्लेषण एवं व्याख्या की जाती है। इसलिये शोध प्रविधि में वैज्ञानिकता का पुट होना आवश्यक है। 
इस अवसर पर सुप्रसिद्व प्रबन्ध गुरू एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के सलाहकार प्रो0 आलोक सकलानी ने कहा कि दून विश्वविद्यालय शैक्षणिक वातावरण के निर्माण की दिशा में अग्रसर है और इसलिये यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिये उनके शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्व होगी। प्रो0 सकलानी ने उचित शोध विधि चयन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी देश के या समाज के विकास में शोध का महत्वपूर्ण स्थान होता है क्योंकि गुणवत्तायुक्त शोध से नीति निर्धारण में सहायता मिलती है और समाज को उसका शतप्रतिशत लाभ मिल पाता है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो0 सीएस नौटियाल ने कहा कि विश्वविद्यालय की लगातार यह कोशिश है कि विद्यार्थियों को उचित शैक्षिक वातावरण मिल सके और इसके लिये आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षण एवं शोध के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी संस्था की उत्कृष्टता वहां संचालित शोध की गुणवत्ता एवं शिक्षण प्रविधि पर निर्भर करती है। इसलिये शोध प्रविधि पर यह कार्यशाला शोधार्थियों को उनके शोध में गुणात्मक सुधार के लिये सहायक सिद्व होगी।
अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो0 एचसी पुरोहित ने कहा कि प्रबन्धशास्त्र विभाग विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्प्रर्धा के परिदृश्य सफलता अर्जित करने की दृष्टि से उनके ज्ञान एवं कौशल विकसित करने की दिशा में समर्पित है यह कार्यशाला इसी कड़ी में आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्राची पाठक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 रीना सिंह ने किया। 
इस अवसर पर डा0 सुधांशु जोशी, डा0 वैशाली, डा0 संध्या जोशी आदि उपस्थित थे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...