नर्स-टैक्नीशियन नियमावली मंजूरी को लेकर मोर्चा द्वारा तहसील का घेराव
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स व रेडियोग्राफिक्स टैक्नीशियन नियमावली को मंजूरी प्रदान किये जाने की मांग को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर कौस्तुभ मिश्र को सौंपा।
नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स व रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन 977$28=1005 पदों पर नियमित नियुक्ति प्रदान किए जाने की दिशा में कदम बढ़ाया था, जिसके तहत शासन द्वारा 28 मई को निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र प्रेषित कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए थे।
नेगी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व नियमावली गठित किए जाने की दिशा में कार्यवाही होनी थी, लेकिन लगभग 6 माह बीत गए हैं नियमावली आज तक गठित नहीं हो पाई, यानी नियमावली को आज तक कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिल पाई। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि निदेशालय द्वारा 3-4 माह पूर्व नियमावली तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है, लेकिन शासन के अधिकारी कुंडली मारकर बैठे हैं। प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार मामले में कुछ भी करने को तैयार नहीं है, जिससे इन युवाओं के भविष्य में अन्धकार छा गया है। नियमावली के गठन में विलंब होने के कारण युवाओं को एक-एक दिन भारी पड़ रहा है तथा कई युवाओं को ओवर एज का भय सता रहा है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
मोर्चा ने राजभवन से नियमावली गठन करने हेतु सरकार को निर्देशित करने की मांग की, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।
तहसील घेराव में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, डॉ0 ओपी पंवार, मौ0 असद, फतेह आलिम, विनोद गोस्वामी, जयदेव नेगी, प्रवीण शर्मा पीन्नी, श्रवण ओझा, सुशील भारद्वाज, प्रदीप कुमार, अंकुर चौरसिया, मौ0 नसीम, मौ0 आसिफ, जयपाल सिंह, विनोद गोस्वामी, विक्रमपाल, मनोज राय, मनोज चौहान, इसरार अहमद, गय्यूर, टीकाराम उनियाल, भीम सिंह बिष्ट, गौर सिंह चौहान, सन्दीप ध्यानी, गुरविन्दर सिंह, एम0 अन्सारी, सचिन कुमार, जयकृत नेगी, मामराज, खालिद अन्सारी, जाबिर हसन आदि मौजूद रहे।