रविवार, 10 नवंबर 2019

पालीथीन मुक्त कालोनी बनाने का संकल्प

पालीथीन मुक्त कालोनी बनाने का संकल्प



संवाददाता
देहरादून। संस्कृति लोक कालोनी ब्राह्मणवाला में प्लास्टिक व पालिथीन मुक्त बनाने व कालोनी के समस्याओं पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें वक्ताओं ने सरकार से मौहले की सड़क किनारे नाले व सीवर लाइन बनवाने, सड़क को बाधित करने वाले विद्युत खम्बे हटाने, कालोनी में एटीएम व आंगनवाड़ी केंद्र खोलने, नगर निगम से कूड़े की गाड़ी हर दिन भेजने, एलईडी के लाइट ठीक कराने, आवारा कुतांे व जानवरों को कालोनी से हटाने की मांग की गई।
समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कई बार उस संबंध में कहा गया हैं लेकिन कार्य नही को रहा हैं जो दुःखद है। वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने बैठक में उपस्थित कालोनी वासियों को प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्लास्टिक व पालीथीन का प्रयोग न करने की प्रतिज्ञा कराई गई और उनसे प्रत्येक दिन गलियों की सफाई करने, कूड़े को इधर-उधर न फैंकने, सड़क किनारे कूड़े न रखने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में अनीता नेगी, पूनम रावत, रश्मि रावत, शशि थपलियाल, गीता कांडपाल, भारत सिंह रावत, दिलवान सिंह नेगी, डा0 हरेंद्र गुसाईं, चंद्रमोहन लखेड़ा, बृजमोहन गौड़, जेपी गुप्ता, एस श्याम, नकवी, कुलदीप रावत, ललन यादव, श्रीनंद, जगदीश रतूड़ी, केके पांडे आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन सतीश धस्माना ने किया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...