बुधवार, 27 नवंबर 2019

तेजी से आगे बढ़ रहा दीवार पत्रिका का कारवां

तेजी से आगे बढ़ रहा दीवार पत्रिका का कारवां



कई राज्यों से निकल रही पत्रिका
संवाददाता
रानीबाग/नैनीताल। सरकारी विद्यालयों में छात्रों के रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही दीवार पत्रिका का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हिमाचल आदि राज्यों के विद्यालयों में भी अब दीवार पत्रिका निकल रही है।
उत्तराखंड में इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में हुई जब पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत कुंजनपुर विद्यालय में इसे निकाला गया। नैनीताल जनपद में इसकी शुरुआत करने वाले शिक्षक दीपक नौगांई बताते हैं कि आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी के कई प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नामों से दीवार पत्रिका के अंक निकल रहे हैं। नैनीताल जनपद में शिक्षक दिनेश कर्नाटक, अर्चना जोशी, नमिता सुयाल आदि इसे आगे बढ़ा रहे हैं
बिहार में वर्ष 2017 में शिक्षिका सीमा सगसार ने अपने विद्यालय में पहली दीवार पत्रिका निकाली। हिमाचल के माध्यमिक विद्यालय छम्यार में हाल ही में पहली दीवार पत्रिका बाल उद्यान निकाली। पिथौरागढ़ के महाविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा भी पत्रिकाएं निकाली जा रही है। पत्रिका की लोकप्रियता बढ़ने से कई निजी विद्यालयों ने भी अपने यहां इसकी शुरुआत की है। नानकमत्ता पब्लिक स्कूल और शाइनिंग स्टार स्कूल रामनगर में दीवार पत्रिका निकल रही है।
दीपक नौगांई बताते हैं कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में पत्रिका निकालने हेतु धनराशि दी जा रही है तथा शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में दीवार पत्रिका को भी शामिल किया गया है। फेसबुक में 'दीवार पत्रिका एक अभियान' तथा 'दीवार पत्रिका और रचनात्मकता' नाम से दो पेज भी संचालित हैं। शिक्षक महेश पुनेठा ने दीवार पत्रिका पर एक पुस्तक भी लिखी है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...