गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

2000 रुपये के नोट को लेकर सरकार का संसद में बयान!

2000 रुपये के नोट को लेकर सरकार का संसद में बयान!



वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इसको लेकर किसी को भी घबराना नहीं चाहिए। सरकार का 2000 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है।
एजेंसी
नई दिल्ली। वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर छाई 2000 रुपये के नोट को बंद करने की खबरों का खंडन किया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि इसको लेकर किसी को भी घबराना नहीं चाहिए। राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की फिलहाल 2,000 रुपये का नोट बंद करने की कोई योजना नहीं है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2019 से 2 हजार रुपये के नोट बंद होने जा रहे हैं। बता दें कि दो हजार रुपये का नोट बंद नहीं हो रहा है और न ही 1 हजार रुपये का नोट मार्केट में आने जा रहा है। नए नोट को लेकर हो रही ये बातें महज अफवाह हैं।
सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पूछा था कि 2000 रुपये के नोट को लाने से ब्लैकमनी बढ़ी है। लोगों में धारणा है कि आप 2000 रुपये नोट को बदलने के लिए 1000 रुपये के नोट को फिर से पेश करने जा रहे हैं।
सपा के विशम्भर प्रसाद निषाद द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में ठाकुर ने कहा कि कालेधन को खत्म करने, जाली नोट की समस्या से निपटने, आतंकवाद की फंडिंग को खत्म करने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया था। इसके अलावा गैर औपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में रूपांतरित करने और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया था।
इस फैसले से अर्थव्यवस्था में नोटों की कमी आने से जुड़े पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 4 नवंबर 2016 को 17741.87 अरब रुपये के नोट प्रचलन में थे, इसकी मात्रा 2 दिसंबर 2019 को बढ़कर 22356.48 अरब रुपये हो गई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सालाना रिपोर्ट के आधार पर मंत्री ने कहा कि 31 मार्च तक 2,000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन कुल नोटों के सर्कुलेशन का 31.18 फीसदी है।
कुल नोटों के सर्कुलेशन की वैल्यू 21,109 अरब रुपये है और इसमें 2,000 रुपये के नोटों की वैल्यू 6,582 अरब रुपये है। 
गौर हो कि सोशल मीडिया पर 2000 रुपये के नोट बंद होने का मैसेज वायरल हुआ है। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 31 दिसंबर 2019 के बाद 2 हजार रुपये के नोट नहीं बदले जाएंगे। इस मैसेज के साथ ही यूजर ने एक न्यूज वेबसाइट की लिंक भी शेयर किया है।
बता दें कि आरबीआई के नोटिफिकेशन सेक्शन से भी ऐसा कुछ पता नहीं चला है कि ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। 2 हजार रुपये का नोट लीगल टेंडर है और इसके बंद होने को लेकर फैलाई जा रहीं सभी बातें महज अफवाह हैं। अक्टूबर में एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी जरूर सामने आई थी कि आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने यह कदम कई गड़बड़ियों को होने से रोकने के लिए उठाया था।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...