शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

बीएसएनएल के बेस्ट प्लान

बीएसएनएल के बेस्ट प्लान



₹200 से कम में 54 दिन की वैलिडिटी और रोज 2जीबी डेटा
संवाददाता
देहरादून। टेलिकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद अब प्रीपेड प्लान्स तक महंगे हो गए हैं। बिजनस में हो रहे घाटे से उबरने के लिए कंपनियों ने अपने टैरिफ को महंगा किया है, लेकिन बीएसएनएल नुकसान में होने के बावजूद यूजर्स को पुरानी कीमत वाले प्लान ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं, टैरिफ हाइक से पहले भी बीएसएनएल दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपने प्लान्स में ज्यादा डेटा ऑफर कर रहा था और टैरिफ बढ़ने के बाद भी इसमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। 
अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और ज्यादा बेनिफिट के लिए किसी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर पर स्विच करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि जहां दूसरी प्राइवेट कंपनियां के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 350 रुपये की कीमत के आसपास आते हैं, वहीं बीएसएनएल इससे मिलते-जुलते प्लान 200 रुपये से कम में ऑफर कर रहा है।
200 रुपये से कम में बीएसएनएल के पास 197 रुपये का एक प्लान है। इस प्लान में 54 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में यूजर्स को फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक ट्यून भी मिलती है। हालांकि, बीएसएनएल के इस प्लान में कॉलिंग बेनिफिट नहीं ऑफर किया जा रहा। जिन्हें कॉलिंग से ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, तो बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
डेटा की बात हो तो बीएसएनएल के पास ऑफर करने के लिए 548 रुपये का डेटा वाउचर मौजूद है। ज्यादा डेली डेटा के लिए इस प्लान को चुना जा सकता है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में और कोई बेनिफिट नहीं दिए जा रहे।
अगर आप कोई ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें कॉलिंग के साथ डेटा बेनिफिट भी मिले तो इसके लिए 399 रुपये या 448 रुपये के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं। 399 रुपये वाले प्लान में 80 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिया जा रहा है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है। बात अगर 448 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें भी कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है और इसमें रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...