शनिवार, 21 दिसंबर 2019

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीः वर्ष 2020 सबसे हिंसक होगा

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणीः वर्ष 2020 सबसे हिंसक होगा



प0नि0डेस्क
देहरादून। फ्रांसीसी भविष्यवेत्ता माइकल दि नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ही आने वाले कई सालों के लिए भविष्यवाणियां कर दी थीं। दुनिया में लोग नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों पर यकीन करते हैं। उनकी की गईं अब तक की भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।
नास्त्रेदमस ने 2020 के लिए जो भविष्यवाणियां की हैं, उसमें अच्छी खबर नहीं है। कई दूसरे भविष्यवेत्ताओं ने भी 2020 में विनाश के संकेत दिए हैं। नास्त्रेदमस ने माना है कि 2020 में नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि 2020 में कई देशों के आपस में टकराव बढ़ेंगे. इसके साथ ही इस सदी का सबसे बड़ा आर्थिक संकट भी आएगा।
भविष्यवाणी में कहा गया है कि 2020 तक लोग पहले से बहुत ज्यादा जागरुक हो चुके होंगे और लोगों में एक नए तरह का आध्यात्मिक झुकाव देखने को मिलेगा।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक तीसरा विश्व युद्ध की आशंका सच साबित हो सकती है। भविष्यवाणी की मानें तो 2020 में दुनिया के बड़े शहरों में गृह युद्ध जैसे हालात हो जाएंगे और लोग खुलकर सड़कों पर उतरेंगे।
हालांकि नए साल की शुरुआत से पहले ही भारत में नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे मुद्दों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, मध्य-पूर्व के अधिकतर देशों समेत फ्रांस में भी हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। कहीं न कहीं इसे भी नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है।
नास्त्रेदमस के मुताबिक इस साल जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा और प्रदूषण के खिलाफ युद्ध स्तर पर मुहिम शुरु करेंगे। दुनिया के कुछ हिस्सों में इस साल भयकंर तूफान और भूकंप आएगा तो कहीं बाढ़ और आतंकवाद से तबाही का मंजर फैल जाएगा। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक मध्यपूर्व देशों और दुनिया के कुछ अन्य हिस्सों में भी धार्मिक अतिवाद बढ़ेगा जिससे अशांति और गृहयुद्ध के तौर पर होगी। कई लोगों को अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर होना पड़ेगा।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...