रविवार, 29 दिसंबर 2019

रंगारंग कार्यक्रम के साथ द्वितीय रमेश कुमार मैमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का आगाज 



रंगारंग कार्यक्रम के साथ द्वितीय रमेश कुमार मैमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट का आगाज

पहले दिन स्पोर्ट्स क्लब , लोहान क्लब व खंजरपुर स्पोर्ट्स क्लब ने किया विरोधी टीमों को पस्त 

संवाददाता

हरिद्वार। द्वितीय रमेश कुमार वालीबॉल टूर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रम के बीच आगाज हो गया । जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल व जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के रमेश चंद्र ने दीप प्रजवलित कर टूर्नामेंट का उदघाटन किया । टूर्नामेंट का उदघाटन मैच स्पोर्ट्स क्लब व स्पोर्ट्स सेंटर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स सेंटर की टीम ने अपोर्टस क्लब को सीधे सेटों में 3-0 के अंतर से परास्त किया , दूसरे मैच में लोहान क्लब ने ब्रह्मपुरी स्पोर्ट्स क्लब को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 25-15, 25-23,व 28-26 से परास्त किया । टूर्नामेंट के तीसरे संघर्षपूर्ण मैच में खंजर पुर स्पोर्ट्स क्लब ने ओम स्पोर्ट्स अकेडमी को 25-18,25-20,25-20व25-15 के अंतर से परास्त किया ।  

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान के देहरादून में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति में  जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल व जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी देहरादून डॉक्टर अल्का पाण्डेय , युवा कल्याण एवं  प्रान्तीय रक्षक दल के रमेश चन्द्र क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष योगेश कुमार चौहान , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट , वरिष्ठ समाज सेवी दर्शन लाल , मनोज धनकड़ व श्री मति निधि नोटियाल ने किया ।

इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल ने सभी टीमों से खेल भावना के साथ अपने उम्दा खेल के प्रदर्शन करने का  आवाहन किया । डोभाल ने टूर्नामेंट के आयोजकों को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि रमेश कुमार शर्मा की याद में आयोजित इस टूर्नामेंट के खास मायने हैं , उन्होंने इस टूर्नामेंट को खेलों के प्रति आजीवन समर्पित रहे स्व0 रमेश कुमार शर्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया ।  अपने सम्बोधन में युवा प्रान्तीय एवं रक्षक दल के  रमेश चन्द्र ने खिलाड़ियों व आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा तो मिलती ही है खेल भावना का भी विस्तार होता है । रमेश चन्द्र ने इस मौके पर अपने पुराने अनुभव खिलाड़ियों से साझा करते हुए स्व0 रमेश कुमार के खेलों के प्रति समर्पण को याद किया , उन्होंने कहा कि खेलों के  प्रति  रमेश कुमार शर्मा जैसा समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है । 

इससे पूर्व  टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष शर्मा , दिशांत पाल सिद्धार्थ , अक्षय चौहान , अमन चौधरी व रामगोपाल ठाकुर ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।



माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...