वेलमेड हॉस्पिटल की पत्रिका का विमोचन
सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल
संवाददाता
देहरादून। वेलमेड हॉस्पिटल ने लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए वेलमेड टाइम्स पत्रिका का शुभारंभ किया। इस दौरान वेलमेड हॉस्पिटल के चेयरमैन डा० चेतन शर्मा ने कहा कि इस पत्रिका का मकसद आम लोगों को उनकी सेहत के प्रति जागरूक करना है।
डा० शर्मा ने कहा कि वर्तमान की हमारी लाइफ स्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव आया है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत के प्रति लापरवाह हो रहे हैं। जिसके कारण कम उम्र में हार्ट अटैक, मधुमेह और मोटापा जैसी कई बीमारियां हो रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो। हम वेल्मेट टाइम्स के माध्यम से लोगों को अलग-अलग बीमारियों के बारे में जानकारी देंगे और उससे बचने के उपाय भी बताएंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रिका में कुछ ऐसे टिप्स मौजूद होंगे जिससे लोग अपना काम करते-करते फिट रह सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको अलग सेवा करने की जरूरत नहीं है। आप ऑफिस या मार्केट जाते हो तो गाड़ी को थोड़ा दूर पार्क करें और पैदल चले। लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। खाने में तेल व नमक कम खाएं। ऐसे कई स्वास्थ्य के लिए उपयोगी रहस्य आपको वेल्मेट टाइम्स में पढ़ने को मिलेंगे। उनका कहना था कि इलाज से बेहतर होता है उसका रोकथाम इसलिए हम बीमार लोगों का इलाज तो करते ही हैं लेकिन हमारा यह भी मकसद है कि लोग बीमार ना हो।
विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि तौर पर मौजूद धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि डॉक्टर चेतन शर्मा एक चिकित्सक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय रहते हैं।
इस अवसर पर महेश पांडे, पुष्पा रावत, ईशान शर्मा, डॉक्टर अजहर जावेद, अजय सिंह नेगी, सुनील कुकरेती, सचिन पांडे, अरुण पंवार आदि मौजूद रहे।