मंगलवार, 28 जनवरी 2020

बच्चों का कार्टून देखना फायदेमंद है!

बच्चों का कार्टून देखना फायदेमंद है!



बच्चों के कार्टून देखने की आदत को लेकर अभिभावक परेशान रहते हैं। लेकिन यदि बच्चों को कार्टून देखने दिया जाये तो उन्हें कई तरह से फायदा होता है।
प0नि0डेस्क
देहरादून। अभिभावक अक्सर अपने बच्चों को कार्टून देखने से रोकते हैं। कई माता-पिता बच्चों को मोबाइल या टीवी से दूर रखते हैं ताकि वे कार्टून या अन्य विडियो के संपर्क में न आयें। लेकिन यदि बच्चों को अगर कार्टून देखने दिया जाए तो इससे उन पर कई सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।
आपने देखा होगा कि बच्चे कार्टून देखते वक्त बच्चे में पूरी तरह डूब जाते हैं और बाद में कई बार कार्टून कैरेक्टर के डायलॉग्स को दोहराते हैं। दरअसल कार्टून बच्चों को नए शब्द सीखने का मौका देता है और उनके शब्द ज्ञान को बेहतर बनाता है। यह उन्हें बेहतर तरीके से बात करने के साथ ही पढ़ाई में भी बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है।
कार्टून बनता ही क्रिएटिविटी के आधार पर है। ऐसे में इसमें जो होता दिखाई देता है वह कई बार वास्तविकता से दूर होता है। लेकिन घबराने की जगह बच्चों को इसे इंजॉय करने दें क्योंकि यह उनकी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है जो उनके दिमाग को नए आइडियाज के बारे में सोचने के लिए भी प्रशिक्षित करता है।
कई कार्टून प्रोग्राम इस तरह से बनाए जाते हैं जो बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर केन्द्रित करते हैं। अगर ऐसे कार्टून बच्चों को देखने दिए जाएं तो वे शेयरिंग, हेल्प करने जैसी कई चीजें हंसते-खेलते सीख जाते हैं।
बच्चे कार्टून देखते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों को इसे नहीं देखने देंगे तो उन्हें शायद दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने में परेशानी हो। यह स्थिति बिल्कुल वैसी ही जैसे किसी पार्टी में जाने पर आपको कोई ऐसा शख्स न मिले जिसके विचार या रुचि आपसे मिलती हो और यह सिचुएशन आपको वहां अकेला कर दे। बच्चों में भी यह स्थिति आ सकती है।
होमवर्क, स्कूल आदि के चक्कर में बच्चों में स्ट्रेस बढ़ने के संभावना रहती हैं। यह तनाव कम हो सकता है यदि उन्हें कार्टून देखने दिया जाये। कार्टून देखने के दौरान खुश होने और हंसने पर दिमाग में एंड्रोफिन्स रिलीज होते हैं, जो तनाव को खत्म करता है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...