रविवार, 26 जनवरी 2020

दून सरला अकादमी में  धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

दून सरला अकादमी में  धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस



संवाददाता
देहरादून। पथरीबाग स्थित दून सरला अकादमी में 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुतियों से विद्यालय को ओतप्रोत कर दिया। 
समारोह में सबसे पहले विद्यालय के प्रबंधक सुरेश जोशी ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान तथा राष्ट्रीय गीत गाए गए। इस उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के साथ छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्यों की अनूठी छठा बिखेर दी।


 
प्रतियोगिता के उपरांत विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें अदित बुडाकोटी, अक्ष गुप्ता, इशिका राणा तथा दीपिका यादव विजित रही। इसी आधार पर वाद-विवाद की वार्षिक ट्रॉफी गोमती सदन द्वारा अर्जित की गई।, साथ ही पूरे सत्र 2019-20 पर आयोजित विभिन्न विभिन्न गतिविधियों पर आधारित ट्रॉफी नर्मदा सदन द्वारा अर्जित की गयी। 
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती मोना कौल ने सभी विजयी छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए माता-पिता का सम्मान करने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय की उन्नति की कामना की। 
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ के साथ अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...