रविवार, 26 जनवरी 2020

राजपथ पर देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का नजारा

राजपथ पर देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का नजारा



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया
एजेंसी
नयी दिल्ली। देश के 71वें गणतंत्रा दिवस के अवसर पर राजपथ पर विविधता और प्रगति का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक पर जाकर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।
इस बार की परेड में हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों के अलावा टैंक टी-90 भीष्म, बालवे मशीन पीकेट बीएमपी-द्वितीय, के9 वज्र-टी, धनुष गन सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली ने देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया।



परेड का नेतृत्व दिल्ली क्षेत्रा के जनरल आफिसर कमांडिंग ले0जनरल असित मिस्त्री ने किया। दिल्ली क्षेत्र के चीफ आपफ स्टाफ एवं मेजर जनरल आलोक कक्कड़ परेड के डिप्टी कमांडर रहे। इनके ठीक पीछे परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर एवं आनरेरी कैप्टन बाना सिंह पीवीसी सेवानिवृत, सूबेदार योगेन्द्र सिंह यादव पीवीसी 18 ग्रेनेडियर्स, सूबेदार संजय कुमार पीवीसी 13 जम्मू एवं कश्मीर रायफल्स, अशोक चक्र से सम्मानित मेजर जनरल सायरस ए0 पीठावाला सेवानिवृत, ले0कर्नल जसराम सिंह एसी सेवानिवृत, ले0कर्नल डीसी रामकुमार एसी और नायब सूबेदार आनरेरी छेरिंग मुत्तुप एसी सेवानिवृत ने राष्ट्रपति को सैल्यूट किया।



परेड में पहली बार सेना के वायु रक्षा दस्ते, अतुल्य राडार, पैराशूट दस्ता, धनुष 45 कैलिबर आर्टिलरी गन, के9 वज्र टी मुख्य रहे। परेड में सेना के दस्ते की कमान कैप्टन तानिआ शेरगिल तथा सिगनल कोर ट्रांसपोर्टेबल सेटेलाइट टर्मिनल व्हीकल की कमान 21 सिगनल ग्रुप की मेजर शीना नायर ने संभाली।
सेना वायु सुरक्षा कोर परेड दस्ते की अगुवाई कैप्टन विकास कुमार साहू ने की और परेड में सिगनल कोर ट्रांसपोर्टेबल सेटेलाइट टर्मिनल व्हीकल की कमान 21 सिगनल ग्रुप की मेजर शीना नायर के हाथों में रही। भारतीय वायु सेना की झांकी में इस बार राफेल लडाकू विमानों की प्रतिकृति को शामिल किया गया।
परेड में पैराशूट रेजिमेंट की कमान कमांडर निखिल कुमार मौर्या और मेजर तरूण राठी के हाथों में रही। परेड में सेना के ग्रेनेडियर दस्ते की की अगुवाई मेजर अनिरुद्व नायर ने की। 
परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महिला दस्ते ने मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाए और इस ‘डेयरडेविल्स’ टीम की अगुवाई निरीक्षक सीमा नाग ने की। इस दल की हैड कांस्टेबल मीना चौधरी ने बुलेट मोटर साइकिल पर खड़ी होकर ‘पिस्टल आन मूव पोजीशन’ दिखाकर सबका मन मोह लिया।
इस बार की परेड में कुल 16 मार्चिंग दस्ते रहे और इनमें सेना, वायु सेना, नौसेना, अर्धसैनिक बलों के अलावा दिल्ली पुलिस और एनसीसी के दस्ते भी हिस्सा लिया। इसमें 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की झांकियां के अलावा अन्य मंत्रालयों और विभागों की 10 अन्य झांकियां भी रहीं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 49 बच्चे भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए। इसके अलावा 4 स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...