रविवार, 19 जनवरी 2020

मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड का आयोजन

मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड का आयोजन



चांदीनगर के वायुसेना स्टेशन स्थित गरुड़ रेजिमेंट के प्रशिक्षण केन्द्र में हुई परेड़
एजेंसी
चांदीनगर। के वायुसेना स्टेशन स्थित गरुड़ रेजिमेंट के प्रशिक्षण केन्द्र में 131 वायु सेना के विशेष बल (गरुड़) के प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित करने के लिए मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। एयर वाइस मार्शल टी सिंह वीएम सहायक चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑपरेशंस (ऑफेंसिव) ने परेड की समीक्षा की।
एयर वाइस मार्शल ने गरुड़ को कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी। समीक्षा अधिकारी ने गरुड़ प्रशिक्षुओं को मरून बेरेट प्रस्तुत किया और मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर ट्रॉफी एलएसी योगेश सिंह को प्रदान की गई। नवीन गरुड़ कमांडो को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल रखने के लिए प्रशिक्षण के महत्व और कौशल पर जोर दिया।
परेड के दौरान गरुड़ ने युद्ध के दौरान फायरिंग, बंधक बचाव ड्रिल, युद्ध के दौरान आक्रमण, बाधाओं को पार करना, पहाड़ों और दिवारों पर चढ़ाई और मिलिटरी मार्शल आर्ट्स जैसे विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन किया।
बता दें कि मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड गरुड़ के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण है, इस गहन प्रशिक्षण और अथक अभ्यास के बाद वे युवा से विशिष्ट गरुड़ कमांडो के रूप में परिवर्तित होकर इस बल में शामिल हो जाते हैं।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...