गुरुवार, 2 जनवरी 2020

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिये 75 फीसदी हाजिरी जरूरी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिये 75 फीसदी हाजिरी जरूरी



जिन छात्रों की हाजिरी 75 फीसदी नहीं उन्हें बोर्ड एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं 
एजेंसी
नई दिल्ली। कक्षा 10वीं और 12वीं के ऐसे छात्र, जिनका कक्षा में हाजिरी 75 फीसदी फीसदी से कम होगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा 2020 में बैठने का मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों में छात्रों की हाजिरी का हिसाब लगना शुरू हो गया है। बोर्ड एग्जाम 2020 में शामिल होने जा रहे सभी स्कूली छात्रों के अटेंडेंस का ब्घ्योरा यह तय करेगा कि छात्र बोर्ड एग्जाम में शामिल होगा या नहीं।
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले 7 जनवरी तक सभी सीबीएसई संबद्ध स्कूलों को अटेंडेंस रिपोर्ट रीजनल ऑफिस में जमा करनी होगी।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार साल 2019 के नतीजों का विश्लेषण करने के बाद यह बात सामने आई है कि बोर्ड परीक्षा में उन छात्रों का रिजल्ट सबसे खराब है, जो कक्षा में सबसे कम उपस्थति रहे थे। ऐसे में छात्रों का परिणाम अच्छा रहे, इसके लिये यह जरूरी है कि वह कक्षा में उपस्थति रहें इसलिये छात्रों को कक्षा में न्यूनतम 75 फीसदी हाजिरी रखना अनिवार्य होगा।
जिन छात्रों का अटेंडेंस कम होगा, उन्हें कारण बताना होगा और उसके पक्ष में दस्तावेज भी जमा करना होगा, जैसे कि मेडिकल रिपोर्ट आदि। दस्तावेज के अभाव में छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। माता-पिता से अनुरोध के अलावा बीमारी होने पर सरकारी डॉक्टर से मेडिकल प्रमाणपत्र, सभी मेडिकल रिपोर्ट और स्कूल से सिफारिश की आवश्यकता होगी।
माता-पिता में से किसी एक के देहांत हो जाने के कारण यदि हाजिरी कम हुई है तो मृत्यु प्रमाणपत्र देना होगा। खेल-कूद के कारण अटेंडेंट में कमी आई है तो छात्र को अपना स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट देना होगा।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...