बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

चींटियों से छुटकारा पाने के आसान तरीके

चींटियों से छुटकारा पाने के आसान तरीके



संवाददाता
देहरादून। घर के किसी कोने में चींटियों को देखकर दिमाग खराब होने लगता है। घर में कहीं कोई मीठी चीज खुली रह गई तो उसपर टूट पड़ती हैं। वे जैसे ही खाने की कोई चीज फर्श पर रह जाती है, न जाने अचानक कहां से प्रकट हो जाती हैं। 
इन चींटियों से निपटा कैसे जाए? उन्हें मारना अच्छा आइडिया नहीं पर कुछ तरीके हैं, जिससे उनसे छुटकारा मिल जाएगा। 
वाइट विनेगर और पानी को समान मात्रा में मिलाएं और उससे जहां भी चींटियां दिखती हों वह जगह पोछें। दिन में तीन-चार बार यह प्रक्रिया दोहराने पर चींटियां लुप्त हो जायेंगी। 
घर के जिस कोने में चींटियां दिख रही हों, वहां बोरैक्स और शक्कर मिलाकर रख दें। चींटियां इस मिश्रण को खाती हैं, उनका डायजेस्टिव सिस्टम खराब होने लगता है। जिसके चलते वे मर जाती हैं। 
जिन जगहों में चींटियों का अड्ढा हो, उसके आसपास खट्टे फलों के छिलके रखें। नींबू और संतरे के छिलके पहले चींटियों के घरौंदे के पास रखेंगे तो उन्हें भगाने में फायदा होगा। 
आटे से चींटियों की एलर्जी है। किचन शेल्फ्रस और चींटियों की बांबी के पास आटा छिड़कें, काम बन जाएगा। घर के दरवाजे और उसके प्रफेम के आसपास नमक छिड़कें। चींटियां नमक की इस बाधा को पार नहीं पा सकेंगी।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...