रविवार, 2 फ़रवरी 2020

कंप्यूटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान!

कंप्यूटर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान!



प0नि0डेस्क
देहरादून। नया कंप्घ्यूटर खरीदने जा रहें हैं तो जाहिर सी बात है आप अपने दोस्तों और कई दूसरे लोगों से सवाल जरूर पूंछते होंगे कि भाई कौन सा कंप्यूटर खरीदूं और जवाब में अलग अलग मॉडल के नाम मिलते होंगे। ऐसा केवल आप के साथ ही नहीं पीसी लेने से पहले सभी लोगों के साथ होता है। 
किसी भी पीसी मॉडल का चुनाव खुद जांच पड़ताल करके करना चाहिए। कुछ ऐसी टिप्स है जिनको ध्यान में रखते हुए आप जरूरत के अनुसार पीसी खरीद सकते हैं।
-किसी भी कंप्यूटर में सबसे जरूरी चीज होती है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानी सीपीयू, एक तरह से ये कंप्यूटर का दिल होता है। इसलिए पीसी में जितना अच्घ्छा और फास्ट सीपीयू होगा पीसी उतना ही स्मूद चलेगा।
-दूसरा फीचर आता है रैम यानी रैंडम एक्सेस मैमोरी। कंप्यूटर में शार्टटर्म मैमोरी 1,2 या 4 गीगाबाइट तक होती है। पीसी में जितनी ज्यादा रैम होगी उतनी ज्यादा एप्लीकेशन और प्रोग्राम रन करा सकेंगे।
-पीसी में लगी हार्ड ड्राइव कंप्यूटर की लॉग टर्म मैमोरी होती है। आप जो भी चीजें अपने पीसी में सेव करते हैं वो भी हार्ड ड्राइव में ही सेव होती है। अगर आप गेमिंग परपज या फिर प्रोफेशनल परपज के लिए पीसी ले रहें हैं तो ज्यादा स्प्ेस वाली हार्डडिस्क अपने पीसी में लगवाएं।
-पीसी लेने से पहले उसमें दिए गए यूएसबी पोर्ट के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें, क्योंकि आजकल पेन ड्राइव के अलावा पीसी में स्पीकर, डॉगल को भी कनेक्ट करना पड़ता है जिससे यूजर को अधिक पोर्ट की जरूरत पड़ती है।
-अगर आप हाईडेफिनेशन गेम खेलेने के शौकीन है तो पीसी में ग्राफिक कार्ड भी होना चाहिए। वैसे अब हाईडेफिनेशन मूवी भी पीसी में देखनी है तो इसके लिए ग्राफिक कार्ड होना चाहिए।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...