शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

पुलवामा की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजल

संवाददाता

देहरादून। पुलवामा की पहली बरसी पर दून डिफेंस एकेडमी में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, छात्रों, फेकल्टी व स्टाफ ने एकेडमी प्रांगण में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए  सीआरपीएफ के 40 जवानों श्रद्धांजलि दी। 

डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने दीप प्रज्वालित कर शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने दून डिफेंस एकेडमी के छात्रों से आह्वान किया कि जिस तरह इन सैनिकों ने देश की रक्षा करते करते अपने अमूल्य प्राणों की आहुति दी, उसी तरह वे भी जान हथेली पर रखकर देश की रक्षा करेंगे, ताकि देश की जनता अपने को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सके। 

श्रद्धांजलि सभा में छात्रों, फेकल्टी व स्टाफ के आलावा एकेडमी की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, एसडीओ राजेश कंडवाल, एकेडमिक हेड मनवर सिंह कपरूवाण, मर्चेंट नेवी कोर्डिनेटर उमेश चंद्र कुनियाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...