सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

सीएफएल व फिलामेंट बल्ब पर प्रतिबंध

सीएफएल व फिलामेंट बल्ब पर प्रतिबंध



एजेंसी
तिरुवनन्तपुरम। केरल ने सीएफएल  (कंपेक्ट फलोरेसेंट लैंपे) और फिलामेंट बल्ब पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही केरल ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 
केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने इस बात की घोषणा की। बजट के दौरान दिए गए अपने भाषण में केरल के वित्त मंत्री ने कहा कि ‘फिलामेंट मुक्त केरल’ सरकार की परियोजना है जिसे साल 2018 में राज्य के ऊर्जा केरल मिशन के तहत शुरू किया गया था। इसके तहत अब सभी सरकारी कार्यालयों के बल्ब और स्ट्रीट लाइट्स को एलईडी से बदला जाएगा। इसके अलावा लोगों के उपयोग के लिए राज्य में 2.5 करोड़ एलईडी बल्ब्स का उत्पादन किया गया है। 
केरल के कासरगोड जिले में पीलीकोड पंचायत पिछले साल ही फिलामेंट बल्ब से मुक्त हो चुका है। बीते एक साल से यहां कहीं भी एक भी फिलामेंट बल्ब का उपयोग नहीं किया जा रहा है। यह देश का पहला गांव है जिसे फिलामेंट मुक्त घोषित किया गया है।
केरल राज्य विद्युत बोर्ड और राज्य के ऊर्जा प्रबंधन केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से ‘फिलामेंट मुक्त केरल’ परियोजना लागू की जाएगी। सरकार उपभोक्ताओं को केरल राज्य विद्युत बोर्ड की वेबसाइट पर एलईडी बल्ब खरीदने की सुविधा दे रही है। नौ वॉट के एलईडी बल्ब सरकार द्वारा काफी कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...