स्किन और बालों को सिल्की बनाता है काला नमक
प0नि0डेस्क
देहरादून। काला नमक हर किसी के घर के रसोई में आसानी से मिल जाता है। लेकिन क्या कभी इसे खूबसूरती बढ़ाने या बालों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए उपयोग किया है? काला नमक स्किन और हेयर से जुड़ी हर समस्या दूर कर देता हैं। काला नमक स्किन केयर के लिए अच्छा होता है।
फेसवॉश के साथ काला नमक मिलाकर चेहरे पर हल्का स्क्रब करें। इससे आपके पोर्स क्लीन हो जाएंगे और पिंपल्स या एक्ने जैसी समस्या नहीं होगी। इससे स्किन के ग्लो को बढ़ने में भी मदद मिलेगी।
काले नमक में मिनरल्स की भरमार होती है। इसे चाहे तो तेल में मिलाकर या पानी मिलाकर घोल बनाने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। यह बाल झड़ने की समस्या को काफी कम कर देगा।
सर्दियों में अक्सर डैंड्रफ की समस्या हो ही जाती है, लेकिन अगर काले नमक को लगाएंगे तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी। काले नमक को टमाटर के जूस या नींबू के रस के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। पहले वॉश में ही डैंड्रफ कम दिखेगी।
नहाने के लिए बाथटब में हल्का गरम पानी भरें तो उसमें काला नमक डालना न भूलें। यह फटी हुई एड़ियों को हील करने, स्किन से डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा। साथ ही में सूजन या दर्द की समस्या भी दूर कर देगा।