टिहरी बांध परियोजना सी0बी0आई0पी0 अवार्ड से सम्मानित
संवाददाता
टिहरी गढ़वाल। टिहरी बांध परियोजना को हाइड्रो पावर सेक्टर में बेस्ट परफारमिंग यूटिलिटी अवार्ड-2020 से सीबीआईपी सेंटल बोर्ड आफ इरीगेशन एंड पावर द्वारा सम्मानित किया गया। यह अवार्ड माननीय जल संसाधन राज्य मंत्री भारत सरकार रतन लाल कटारिया द्वारा डी0वी0 सिंह अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, टीएचडीसीआईएल को स्कोप कंवेशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजीव बिश्नोई निदेशक तकनीकी सहित मुहर मणि कार्यपालक निदेशक यू0सी0 कन्नौजिया, महाप्रबन्धक एनसीआर तथा संजीव आर महाप्रबन्धक ओ0 एंड एम0 भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न कटेगरी-प्रथम व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है।