गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

वृक्षमित्र डा० सोनी ने पौधे उपहार में भेंटकर दिया पानी बचाने का संदेश

वृक्षमित्र डा० सोनी ने पौधे उपहार में भेंटकर दिया पानी बचाने का संदेश

संवाददाता

देहरादून। हिमालयीय विश्व विद्यालय में डीएवी कॉलेज, हिमालयीय विश्व विद्यालय देहरादून व उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा आयोजित पीने के पानी की शुद्धता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना गढ़वाल मंडल के कार्यक्रम अधिकारियो ने भी प्रतिभाग किया। कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने पीने के पानी की शुद्धता बनाए रखने का संकल्प लिया और उसका प्रशिक्षण भी दिया गया। 

 कार्यशाला में राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा सकलाना टिहरी से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डा० त्रिलोक चंद्र सोनी ने हिमालयीय विश्व विद्यालय कुलपति राकेश शाह, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डा० अजय सैक्सेना, हिमालयीय विश्व विद्यालय के कुलसचिव निशान्तराज जैन व प्राचार्य डा० अनिल कुमार झा, नमामि गंगे उत्तराखंड प्रभारी प्रो० प्रभाकर बडोनी, डा० प्रशांत सिंह, उपनिदेशक उच्चशिक्षा उत्तराखंड आनंद सिंह उनियाल एनएसएस मंडलीय समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, एससी पचुरी को तुलसी व पॉम के पौधे उपहार में भेंटकर पेड़ पौधे व पानी को बचाने तथा उसकी शुद्धता बनाये रखने का संदेश दिया और जन्मदिन, शादी की सालगिरह, अपने माता पिता, पितरों व अपने यादगार पलो के नाम पर एक एक पौधा लगाने की अपील भी की। जहां पर डा० सोनी की इस अनोखे पहल की प्रशंसा करते हुए पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण का संकल्प लिया। 

कार्यकम में हिमांशु, देव कुमार, पारितोष, डा० मदनमोहन नोडियाल, धनसिंह घरिया, विनोद कुमार, सरिता उनियाल, डा० सुनीता राणा, डॉ कुसुम ध्यानी व कई गणमान्य उपस्थित रहे।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...