रविवार, 15 मार्च 2020

दून की सुरभि बनी सेना में लेफ्टिनेंट

दून की सुरभि बनी सेना में लेफ्टिनेंट



संवाददाता
देहरादून। दून की बेटी सुरभि जखमोला ने ओटीए चैन्नई से पास आउट होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बन दून और प्रदेश का नाम रोशन किया है। 
मूल रूप से पौड़ी के मित्राग्राम से संबध रखने वाले एवं हालिया निवासी राजपुर हर्षमोहन व पुष्पा जखमोला की पुत्री सुरभि ने स्कालर होम से 12वीं की पढ़ाई की। उसके बाद घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। 
सुरभि के पिता हर्षमोहन जखमोला परिवहन निगम में लिपिक के तौर पर काम करते है जबकि पुष्पा हाउस वाइफ है। वैसे सुरभि के परिवार का सेना से पुराना नाता रहा है। उनके दादा सेना से सुबेदार मेजर रिटायर्ड थे। 
बता दें कि सुरभि को ओटीए चैन्नई से पास आउट होने के बाद पहली तैनाती मेरठ में मिली है। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...