रविवार, 8 मार्च 2020

जनता से जुड़ी योजनाओं पर हो कामः सोना सजवाण

बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए बजट ध्वनिमत से पारित
जनता से जुड़ी योजनाओं पर हो कामः सोना सजवाण



संवाददाता
नई टिहरी। जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 32 करोड़ 45 लाख 90 हजार 879 का अनुमानित बजट ध्वनिमत से पारित किया गया। बोर्ड ने वर्ष 2019-20 का 32 करोड़ 3 लाख 7 हजार 690 का पुनरीक्षत बजट का भी अनुमोदन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने जोर देकर कहा कि योजनाएं आमजन की जरुरत के हिसाब से बनाई जाये। 
गौर हो कि कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के आवास पर बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि जिले में जनता से जुड़ी योजनाओं पर काम किया जाये और उन्हीं पर बजट खर्च किया जाये ताकि विकास कार्य धरातल पर उतर सके। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए भी प्रयास किये जाने जरूरी है जिससे विकास कार्यो हेतु बजट की कमी न हो।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के ऐलान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले का स्वागत करते हुए उनके इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। बैठक के दौरान सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनका स्वागत किया। वहीं बैठक के दौरान पिछले दिनों बंगियाल रोड पर हुए हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्वांजलि दी गई।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, जयवीर रावत, विनोद बिष्ट, बलवंत रावत, रघुवीर सजवाण, संगीता देवी, नीलम बिष्ट, प्रर्मिला देवी, पूजा, अजवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, उर्मिला देवी, रेखा असवाल, नीलम देवी, संजू देवी, कृष्णा भट्ट, अभिलेश कुमार, हितेश चौहान, सतेंद्र धनोला आदि मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...