रविवार, 8 मार्च 2020

कंपनी सचिव संस्थान दून चैप्टर द्वारा सेमिनार

कंपनी सचिव संस्थान दून चैप्टर द्वारा सेमिनार



संवाददाता
देहरादून। द इंस्टीट्यूट आफ कंपनीज सेक्रेटरीज आफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा इंटेलेक्टचुअल प्रापर्टी राइट्स, नारी सशक्तिकरण एवं नेटवर्क पर केंद्रित इंटरनेशनल वूमेन्स डे पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सीएस उपासना अग्रवाल चेयरमैन, मैनेजमेंट कमेटी की सदस्य एमएस विजयलक्ष्मी सती वाईस चेयरमैन, एमएस दिव्या खरे सेक्रेटरी और एमएस प्राची अग्रवाल सदस्य द्वारा किया गया।
सेमिनार में प्रमुख वक्ता सीएस विवेक शर्मा की सीओ फाउंडर्स आफ दीपडिवे कापरे एडवाइजर यूपी ने इंटेलेक्टचुअल  प्रापर्टी राइट्स की बारीकियों पर चर्चा की तथा ऐसे मुद्दे जो योग्यताधारकों को परेशान करते है उनपर जानकारी दी गई। उनके द्वारा इस विषय पर प्रकाश डाला गया कि आज के युग में आईपीआर की जानकारी किसी भी व्यवसाय के लिये होना आवश्यक है।
प्रवक्ता सीएस दिव्या भारद्वाज सीओ फाउंडर्स आफ दीपडिवे कारपोरेट एडवाइजर यूपी ने एग्प्रेवेरिंग वीमेन नेटवर्क के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की ओर बताया कि नारी सशक्तिकरण महिलाओं के विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्हें भी समाज मंे पुरुषों के समान अधिकार मिलना चाहिए। 
इस प्रोग्राम में नंबर कमानी सचिव, चार्टेड अकाउंटेंट, तथा कास्ट अकाउंटेंट द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर सीएस आकांशा हांडा, सीएस अंजन कुमार, पूर्व चेयरमैन अरुण सभरवाल, राजीव कुमार झा, एचपी व्यास, प्रशांत कुमार, विज्ञानदेव शर्मा, विनीश माथुर और अनिता भंडारी ब्रांच इंचार्ज देहरादून चैप्टर आदि भी मौजूद रहे।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...